Wednesday, October 12, 2016

इंदौर

इंदौर, मध्‍यप्रदेश के मालवा के पठार पर स्थित है जहां पर्यटक खुशी से सैर के लिए जाते है। यह मानव - निर्मित आकर्षण भूमि है, इंदौर को मध्‍यप्रदेश का दिल कहा जाता है। इंदौर पर्यटन आपको एक ऐसे खूबसूरत शहर की सैर पर ले जाता है जहां चमचमाती नदियां, शांत झीलें और बुलंद पठार मनोरम दृश्‍य प्रस्‍तुत करते है। यहां की अद्भूत प्राकृतिक सौंदर्य वाली भूमि, इंदौर की सुंदर वास्‍तुकला और महिमा को बखूबी दर्शाती है। इस शहर में दो नदियों, खान और सरस्‍वती के संगम की बात कही जाती है। इंदौर में प्राकृतिक वंडर्स के बीच एक सुंदर संतुलन है जो अतीत और वर्तमान का खूबसूरत मिश्रण है। पर्यटन की दृष्टि से इंदौर में संरचनात्‍मक, सांस्‍कृतिक और सामाजिक जीवन में जीवंतता देखने का मिलती है।


शिल्‍प कौशल की एक आकर्षक भूमि


इंदौर, यहां की जीवंत, रंगीन कला और शिल्‍प उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। यहां के उद्योग, खुद में परंपरागत कौशल, स्‍थाई शिल्‍प कौशल और बरसों से की जाने वाली शिल्‍प कौशल का प्रदर्शन भी करते है। इंदौर के विभिन्‍न संपन्‍न पारंपरिक शिल्‍प उद्योगों में हाथ ब्‍लॉक छपाई, टाई एंड डाई या बंधेज, बाटिक, जूट उद्योग और जरी का काम किया जाता है। यह सभी काम बड़े स्‍तर पर होते है।

इंदौर की सैर पर

इंदौर का लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल होने का एक कारण यह भी है कि यहां यातायात के सभी साधन बेहद आसानी से उपलब्‍ध है यहां किफायती आवास भी है जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ - साथ आरामदायक भी होते है। इंदौर में कई होटल और रेस्‍टरूम है जिनकी गुणवत्‍ता उत्‍कृष्‍ट है।

इंदौर कैसे पहुंचें
इंदौर शहर एयर, रेल और सड़क मार्ग के द्वारा भली - भांति जुड़ा हुआ है। राज्‍य सरकार द्वारा भी इंदौर के लिए कई डीलक्‍स बसें चलाई जाती है।

इंदौर की सैर का सबसे अच्‍छा समय
इंदौर की सैर का सबसे अच्‍छा समय सर्दियों के दौरान होता है, सर्दियों में यहां वातावरण अच्‍छा और सुखद होता है।