Tuesday, February 23, 2016

बच्चो के लिए योजना

बच्चो के लिए योजना
योजना का नाम तथा विवरण
सम्बंधित विभाग
पात्रता मापदंड
केंद्र / राज्य
आवेदन
मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
0 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चो के लिए
जो हृदय रोग से ग्रसित हो
केंद्र
निशुल्क एंव अनिवार्य बाल
शिक्षा योजना (आरटीई) 
जिला शिक्षा अधिकारी 
नर्सरी , के जी 1 ,के जी 2, 1 ली (उक्त चारो
कक्षाओ मे आर टी आई के तहत प्रवेश दिया जाना हो )
केंन्द्र 
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन 
आदिम जाति कल्याण विभाग 
शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्याल में कक्षा 9
में अध्मनयत सभस्त अजा/ अजजा की बालिका
केंन्द्र 
गाव की बेटी योजना
उच्च शिक्षा 
छात्र को गो का निवासी होना चाहिए ,12 कक्षा प्रथम
श्रेणी में उत्तीर्ण की बालिकाओ के लिये 
केंन्द्र 
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
महिला एवं बाल विकास 
18वर्ष की आयु व परित्यागता तथा
विधवा कन्याओ के लिए
केंन्द्र 
लाड़ली लक्ष्मी योजना
महिला एवं बाल विकास 
1 माह से 1 वर्ष तक के लिये 
केंन्द्र 
पितृहीन कन्याओ को छात्रवृत्ति
शिक्षा विभाग 
शासकीय विद्यालय मे अध्यनरत
पितृहीन बालिकाओ के लिये 
राज्य 
प्रतिभा किरण योजना
महिला एवं बाल विकास
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने
वाले छात्र तथा 12 वी कक्षा मे प्रथम
श्रेणी मे उत्तीर्ण
राज्य